
प्रतिनिधी (२५ अक्तूबर):-राष्ट्रसंत श्री.भय्यू जी महाराज के आशीर्वाद से श्री सदगुरू धार्मिक पारमार्थिक ट्रस्ट “सूर्योदय आश्रम” बापट चौराहा ,इंदौर पर नवरात्रि महापर्व के अवसर पर राज सिद्धि बगलामुखी महायज्ञ का नौ दिवसीय आयोजन किया गया,सूर्योदय आश्रम इंदौर पर विगत कई वर्षों से संत भय्यू जी महाराज जी के द्वारा मां बागलमुखी सहस्रनाम महायज्ञ का आयोजन किया जाता रहा है । इस वर्ष भी शक्ति की आराधना पर्व नवरात्रि पर राज सिद्धि बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमे माँ बगलामुखी के 11 करोड़ जाप एवं साधना की गई, जो निरंतर नो दिन तक सतत चलती रही ।
इस महायज्ञ में विशाल संख्या में धर्मप्रेमी जनता ने सम्मिलित होकर धर्मलाभ अर्जित किया । श्रद्धालुओं द्वारा सूर्योदय आश्रम में राज सिद्धि बगलामुखी महायज्ञ को पूर्ण निष्ठा से किया गया और मां बगुलामुखी से लोक कल्याण की प्रार्थना की गई । राज सिद्धि बगलामुखी महायज्ञ करने से जीवन में राजसिद्धि योग बनते है तथा कार्य में आ रही समस्त बाधाए दूर होती है । यह महा यज्ञ पुरातन काल से राजा महाराजा करते थे । यह महायज्ञ सद्गुरु दत्त धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर की अध्यक्ष डॉ.आयुषी जी देशमुख ,समाजसेवी श्री कुंदन सोनी द्वारा सम्पन्न कराया गया जिसमे हवन कुण्ड में मां बगुलामुखी का आह्वान कर विभिन्न जड़ी बूटी और हवन सामग्रियों से करोड़ों आहुतियां दी गई । प्रतिदिन हवन कार्य के साथ-साथ आश्रम में फलाहार जलपान की व्यवस्था भी श्रद्धालुओं के लिए की गई थी । सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रतिदिन मां बगलामुखी के हवन का लाभ प्राप्त किया ।
मां बगलामुखी के इस नौ दिवसीय महायज्ञ में 1008 रुद्राक्ष और 501 श्रीयंत्र भी पूजन विधि और मंत्रोच्चारण से अभिमंत्रित कर सिद्ध किए गए । जो आश्रम परिवार से जुड़े भक्तो में वितरित किए जा रहे है ।
पूर्व में भी सूर्योदय आश्रम में राष्ट्र संत श्री भय्यू जी महाराज द्वारा राज सिद्धि बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन कराया जाता रहा है जिसमे कई राजनेता शामिल हुए है । महाराष्ट्र के लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री श्री विलासराव देशमुख,श्री गोपीनाथ मुंडे,मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आदि नेता गण भी इस महायज्ञ में अपनी आहुति दे चुके है ।देश की सनातन धर्म प्रेमी जनता ने बड़ी संख्या में इस पावन महायज्ञ में शामिल होकर धर्म का लाभ अर्जित किया है.